सन् – 1947            



15 अगस्त 1947

15 अगस्त [ भारतीय स्वतंत्रता  दिवस ]  

15 अगस्त, 1947 के दिन ही भारत वासियों ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता (Freedom) प्राप्त किए थे। प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को भारतीय स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 15 अगस्त (भारतीय स्वतंत्रता दिवस - Indian Independence Day) भारत का राष्ट्रिय त्यौहार है। इस दिन देश के प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले पर झंडा फहराकर देश को संबोधित करते हैं। और देशभक्ति गीत, राष्ट्रगान, परेड आदि उत्सव होते हैं।

_________________________________________

3 जून, 1947 [ माउण्टबेटन योजना ]

भारत के अन्तिम ब्रिटिश वायसराय 22 मार्च, 1947 को लार्ड माउंटबेटन आए। 3 जून, 1947 को लार्ड माउंटबेटन द्वारा एक योजना की घोषणा की गई, जिसे माउंटबेटन योजना के नाम से जाना जाता है। माउंटबेटन योजना के कुछ प्रावधान थे इनमें से एक प्रावधान - भारत का विभाजन भारतीय संघ और पाकिस्तान में कर दिया जाय।

_________________________________________

14 अगस्त, 1947 [ पाकिस्तान स्वतंत्रता प्राप्त किया ]

14 अगस्त > पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस

14 अगस्त, 1947 के दिन ही पाकिस्तान को स्वतंत्रता मिली थी। प्रत्येक वर्ष 14 अगस्त को पाकिस्तान में स्वतन्त्रता दिवस मनाया जाता है। इसे यौम - ए - आजादी के नाम से जाना जाता है। इस दिन पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्मारक पर पाकिस्तान का झंडा फहराया जाता है। तथा प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति द्वारा द्वारा देश को संबोधित किया जाता है। व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होता है।

_________________________________________